पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)
महराजगंज। सड़कों पर चलना हुआ था मुश्किल नगर पालिका परिषद के शास्त्री नगर व बिस्मिल नगर मोहल्ले की सड़कें टूटने से नालियों का गंदा पानी बह सड़क पर रहा था। इससे लोगों परेशानी होती थी। उसके बाद जिम्मेदारों ने निर्माण के लिए रविवार को सड़क पर गिट्टियां गिराना शुरू कर दिया हैं
शहर के मोहन कन्नौजिया, बेलास गुप्ता, नरेंद्र, विवेक पटेल आदि ने कहा कि नगर पालिका कार्यालय के पीछे से होकर चिऊरहा जाने वाली सड़क काफी दिनों से बदहाल है। इस पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। संभलकर न चला जाए तो दुर्घटना होनी तय रहती है। इससे लोगों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। आगे कहा कि इस रोड पर सिर्फ यही समस्या नहीं है। कहीं-कहीं पथ प्रकाश भी खराब है, इससे टूटी सड़क पर अंधेरा भी छाया रहता है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता आलोक कुमार मिश्रा ने कहा की टूटी सड़क की मरम्मत कराने के लिए गिट्टियां गिराई जा रही हैं। जल्द मरम्मत कराने के साथ ही टूटी नालियां भी ठीक करा दी जाएंगी।
0 Comments