https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस ने शराब के साथ 01 महिला को किया गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार 

अररिया/ताराबाड़ी। ताराबाड़ी थाना पुलिस द्वारा विविध कांडो के वांछित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वहीं बरदाहा थाना पुलिस द्वारा 2 स्थाई वारंटी अशोक साह पिता स्वर्गीय मुंशी साह साकिन कौवाकोह थाना बरदाहा जिला अररिया गुड़िया देवी पति जगन्नाथ ततमा जागीर पिपरा थाना बरदाहा जिला अररिया एवम एक शराब कांड के एक अभियुक्त भी धराया। ताराबाड़ी थाना पुलिस द्वारा 20 ली० देशी चुलाई शराब के साथ 01 महिला अभियुक्त- मीना देवी, पति-गणेश बहरदार, सा०-कबिलासा, थाना-सिमराहा, जिला- अररिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments