https://www.purvanchalrajya.com/

एमएलसी-विधायक ने अन्नपूर्णा भवन का किया शुभारंभ


पूर्वाचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (श्याम सुंदर पटेल)

सेवापुरी/वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड के कपरफोरवा गांव में शनिवार दोपहर नौ लाख दस हजार रुपये की लागत से बनकर तैयार हुये अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं रोहनिया विधानसभा के विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने पिता काटकर किया। इस मौके पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है पहले निरंतर कोटेदारों द्वारा घटतौली  की शिकायते मिलती रहती थी लेकिन इसके विपरीत सरकार ने डिजिटल पास मशीन लाकर आप ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया है।अब कोई भी कोटेदार आपके हको पर डाका नहीं डाल सकता है। यह अन्नपूर्णा भवन राशन के रखरखाव की दृष्टि से काफी उपयोगी सिद्ध होगा इसमें हर मौसम में राशन सुरक्षित रहेगा जिसका सीधा लाभ आप लोगों को मिलेगा। वही विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को राशन के लिये दूर नहीं जाना पड़े साथ ही इसी अन्नपूर्णा भवन से  ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का भी संचालन किया जाएगा जिससे  ग्रामीण खसरा खतौनी जाति आय निवास बनवा सकते हैं। प्रायः कोटेदार अपने घर या निजी जगह अथवा किराये पर दुकान लेकर राशन का वितरण करते हैं और इन दुकानों में इतनी जगह नहीं होती जहां राशन कार्ड धारक खड़े हो सके कार्ड धारकों को दुकान के बाहर खड़े होकर ही राशन लेना पड़ता है इससे उन्हें सभी मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता है इस अन्नपूर्णा भवन से कोटेदार सहित आप लोगो को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास  अधिकारी अभिषेक सिंह सचिव महेंद्र प्रसाद पटेल ग्राम प्रधान मनीष श्रीवास्तव दिलीप पटेल अशोक कुमार सतीश गिरी जयप्रकाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments