https://www.purvanchalrajya.com/

भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति की बैठक में विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर की गई चर्चा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर

सूचना एवं जनसंपर्क  विभाग पार्क रोड स्थित दीनदयाल उपाध्याय सूचना भवन के सभागार में विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर विचार करने के लिए भारतीय प्रेस परिषद की सदस्यों की उप समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस मौके पर विज्ञापन उप समिति के संयोजक सरदार गुरिंदर सिंह सदस्य गण श्री श्याम सिंह पवार व सुश्री आरती त्रिपाठी ने अखबार मालिकों की समस्याओं को विस्तार से सुना और समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। भारतीय प्रेस परिषद समिति ने  लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विज्ञापन संबंधी समस्याओं का निराकरण कराएं जाने के लिए भी आश्वासन दिया । इस मौके पर उपस्थित तमाम अखबार के प्रकाशक व संपादकों ने मांग रखी की विज्ञापन को जारी करने का कार्य सूचना विभाग एजेंसियों को न देकर स्वयं करें, क्योंकि पूर्व में कई एजेंसियां विज्ञापनों का भुगतान लेकर भाग चुकी है तथा कई एजेंसियां वर्षों से भुगतान नहीं कर रही हैं ।इस मौके पर मौजूद सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह ने अखबार मालिकों को आस्वस्त किया कि विज्ञापनों को जारी करने का कार्य अब सूचना विभाग स्वयं करवाने का प्रयास करेगा । 

बैठक में सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, अपर निदेशक श्री अंशुमन राम त्रिपाठी, उप निदेशक प्रेस श्री ललित मोहन, श्री शिव शंकर त्रिपाठी, श्री केशव दत्त, शिवशरण सिंह, अरुण त्रिपाठी, अशोक नवरत्न, अखिलेश शुक्ला, आसिफ जाफरी, मदन गोपाल शर्मा, अनिल त्रिपाठी, रविंद्र श्रीवास्तव, खालिद सिद्दीकी,  निसार अहमद वारसी, नीरज शर्मा, के के सिंह, पीयूष द्विवेदी, मनीष चित्रांश, शशि नाथ दुबे सहित संबंधित अधिकारी एवं तमाम अन्य अखबारों के मालिक संपादकों की उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments