पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत
पीलीभीत। मामला पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र का है। जहां पर उत्तराखंड से जहानाबाद शादी में आए युवक की पिटाई लगा दी। जानकारी के मुताबिक युवक सितारगंज से जहानाबाद शादी में आया था। जहां पर उसके गांव के ही अज़हर व उसके तीन भाई भी शादी में आए थे। उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें अज़हर व उसके तीनों भाइयों ने युवक को गालियां देना शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसके बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज़हर व उसके भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments