https://www.purvanchalrajya.com/

कार साइकिल की भिड़ंत में दोनों साइकिल सवार युवक की मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी पर शनिवार की देर रात कर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है, जिसकी रास्ते में जाते वक्त मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के खरहाटार महावीरगंज निवासी मंटू गुप्ता (24) वर्ष पुत्र अनिल गुप्ता तथा सुखपुरा थाना के सुल्तानपुर अहरा निवासी अखिलेश राजभर (20) वर्ष पुत्र जयप्रकाश राजभर साइकिल से कही से मांगलिक कार्यक्रम में काम कर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी के पास पहुंचे की तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें अखिलेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मंटू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और मृतक के घरवालों को सूचना दिया।

Post a Comment

0 Comments