https://www.purvanchalrajya.com/

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत लोगों ने रेलवे प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय श्रीनगर निवासी (42) वर्षीय रंजीत वर्मा की छपरा से वराणसी की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।

मृतक के जेब में वराणसी से दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन का टिकट भी था। इस घटना की खबर पाकर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। दो भाई पत्नी सीमा देवी समेत पुत्र शुभम 12 तथा अनुराग 8 पूरी तरह टूट गए। रंजीत ही परिवार का कमाऊ सदस्य था। उधर गांव के लोगो ने मौत के लिए रेल प्रशासन को जिम्मेंदार ठहराते हुए कुछ देर के लिए रेल ट्रैक जाम कर दिया। ग्रामीणो का कहना था कि प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज न होने से यह दुर्घटनाए हो रही है। प्लेटफार्म नम्बर दो के उच्चीकरण,फुट ओवरब्रिज तत्काल बनाने की मांग किया। प्लेटफार्म पर स्थित खम्भे पर लाइट भी नहीं लगा है। जिससे रात में ट्रेन से उतरने चढ़ने असुविधा होती है। गुस्साए लोगों को समझाने के बाद एसओ रोहन राकेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments