बैनामे की जमीन पर 33 वर्ष बाद भी नहीं मिला कब्जा, न्याय के लिए भटकते भटकते माया देवी का बुरा हाल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो/ महराजगंज (
अल्ताफ हुसैन)
महराजगंज l महराजगंज जनपद के विकासखंड घुघली के अंतर्गत ग्राम पौहरिया निवासी माया देवी पत्नी स्वर्गीय रामाश्रय जायसवाल विकास जायसवाल पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय जायसवाल अजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र मुक्तिनाथ श्रीवास्तव व संतोष कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व गिरीश लाल श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को दिए आवेदन में लिखा है कि आराजी नंबर 417 रकवा नंबर 0.088 हेक्टेयर का बैनामा 1 सितंबर 1990 में लेकर शांतिपूर्ण कब्जा दखल के लिए चले आ रहे प्रयास को आज तक सफलता नहीं मिली हैl कुछ वर्षों में विक्रेता के वारिशन शांतिपूर्ण कब्जा दखल में अवरोध कर बार-बार शांति भंग की संभावना पैदा कर रहे हैंl उपरोक्त लोगों के आचरण से क्षुब्ध होकर न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर के यहां खाता विभाजन के बाद प्रस्तुत किया जो अंतिम रूप से 30 सितंबर 2016 को निर्णित हो गया l इस निर्णय के पश्चात भी उपर्युक्त व्यक्तियों ने कमिश्नर गोरखपुर के न्यायालय में अपील दाखिल कीl अपीलीय न्यायालय ने खाता विभाजन के आदेश को 12 जून 2017 को स्थगित कर दिया जिसके विरुद्ध प्राधिकरण में उच्च न्यायालय में रिट याचिका आयोजित किया l उच्च न्यायालय ने अपीलीय न्यायालय का स्थगन आदेश 12 जून 2017 को स्थगित कर दिया जो आज भी प्रभावित है, तथा प्रार्थीगण शांतिपूर्ण कब्जे में बने हुए हैं l उपरोक्त सभी आदेश को दर किनार करते हुए उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश किनारे करते हुए संबंधित लोग कब्जे में विवाद करने को उतारू है l दीवानी न्यायालय द्वारा विषयगत आराजी संख्या 417 में कब्जा दखल में न्यायपालिका द्वारा स्थगन आदेश 8 अप्रैल 2017 को भी पारित कर दिया गया है l जो आज भी प्रभावित है पत्र में लिखा है कि विपक्षीगढ़ उदंड किस्म के लोग हैं वह कायदे कानून के पाबंद रखने वाले व्यक्ति नहीं है वह स्वयं उपरोक्त वर्णित सभी स्थगन आदेश का अभिन्न करते हुए विधि व्यवस्था को अपने हाथ में लेने को तैयार है प्रार्थी प्रार्थिनी माया देवी विधवा हैं और असहाय हैं उनकी स्थिति सर्वाधिक खराब है दर-दर भटक रहे हैं वर्तमान में जीवनयापन करने का कोई साधन उनके पास नहीं है l उनके साथ ही उनके पुत्र विकास जायसवाल संतोष श्रीवास्तव और अजय श्रीवास्तव जो उक्त बैनामे में भागीदार हैं भी हाल- बेहाल परेशान है कई बार जिलाधिकारी महराजगंज से मिलने पर उन्होंने तहसीलदार सदर को कब्जा दिलाने का आदेश भी दिया है परंतु तहसीलदार के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गईl जिसके कारण सभी बैनामेदार आज भी अपने उक्त बैनामे की जमीन पर कब्जा दाखिल नहीं हो पा रहे हैंl ऐसी स्थिति में प्रश्न यह उठता है कि आखिर जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी कब्जेदारों को कब्जा क्यों नहीं मिल पा रहा..? आखिर अब उन्हें न्याय मिलेगा..? न्यायालय का आदेश जिलाधिकारी का आदेश सब कुछ उनके पास है परंतु उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है उनका कहना है कि वह न्याय के लिए कब तक भटकेंगे, माया देवी सहित सभी बैनामेदारों ने जिलाधिकारी महराजगंज से गुहार लगाई है कि उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए कब्जा दाखिल कराया जाए l
0 Comments