पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
चितबड़ागांव/बलिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 अब्दुल कलाम नगर निवासी मेवा लाल ने मुकामी थाने में अपने 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार जो कक्षा 11वीं का छात्र है, की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में दिया गया है कि उनका पुत्र प्रिंस कुमार 12 फरवरी को घर से निकला था तब से वापस नहीं आया। दूसरी घटना अगले दिन 13 फरवरी मंगलवार को हुई जब नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर निवासी कृष्णानंद चौरसिया ने भी मुकामी थाने में अपने पुत्र अमन चौरसिया (16 वर्ष) के गुम हो जाने की तकरीर दी है। कृष्णानंद चौरसिया ने बताया है कि उनका पुत्र अमन चौरसिया जो कक्षा दसवीं का छात्र है और उसकी परीक्षा आगामी 21 फरवरी से होनी है। 13 फरवरी की सुबह से ही गायब है। परिजनों ने हर संभावित जगहों पर पता करके मुकामी थाने में तहरीर दिया। अमन चौरसिया आरके मिशन स्कूल बलिया में पढ़ता था। एक के बाद एक लगातार दो दोनों में दो किशोरों के इस तरह लापता की खबर चितबड़ागांव बाजार में चर्चा का विषय बन गया है।
0 Comments