https://www.purvanchalrajya.com/

नरपतगंज के बेला में माथे पर ला रहे 52 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, अररिया

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे बेला गांव स्थित इंडो-नेपाल सीमा के समीप नेपाल से दो गांजा तस्कर माथे पर बैग में भर कर ला रहे 52.3 किलो गांजा समेत दो तस्कर को बसमतिया पुलिस एवं बेला रिफ्यूजी कालोनी स्थित एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार की शाम बेला रिफ्यूजी कालोनी के एसएसबी एवं बसमतिया ओपी अध्यक्ष अमर कुमार के निर्देश पर किया गया है।ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नेपाल से माथे पर बैग में भरकर भारतीय क्षेत्र में गांजा लाया जा रहा है इसी के आलोक में पुलिस एवं एसएसबी जवानों को सीमा पर तैनात किया गया था। तैनात करने के बाद एसएसबी को इतनी बड़ी उपलब्धि मिली है। गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनेली पट्टी गांव निवासी रामबल्ली राम पिता देवनारायण राम एवं विंदेश्वर राम पिता दुखा राम शामिल है। पुलिस ने बताया कि बॉर्डर के रास्ते नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे दो तस्कर को पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने देखा। तस्कर पुलिस व एसएसबी जवानों को देखकर भागने की कोशिश किया। जवानों ने खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा एवं गिरफ्तार तस्कर को बसमतिया ओपी लाया गया जहां उसे पूछताछ किया जा रहा है। इस संदर्भ में बसमतिया ओपी अध्यक्ष  अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच करने के बाद उसे अररिया न्यायालय भेजा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजा की कीमत करीब आठ लाख रुपया आंकी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments