https://www.purvanchalrajya.com/

दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी:पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर

गोरखपुर। पीड़िता ने बताया कि सौरभ तिवारी पुत्र डा. संजय तिवारी निवासी मुगलहा, थाना- शाहपुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ तिवारी ने मेरे साथ दुष्कर्म करने के बाद बार-बार धमकी दे रहा की बलात्कार वाली फोटो वायरल कर दूंगा और नब्बे हजार रुपए ब्लैकमेल कर ले लिया। पीड़िता का कहना है आये दिन धमकी दे रहा है, इस तरह से पीड़िता काफी दिनो से धमकियों के डर से पीड़ा सहती रही और न्याय की गुहार के लिए भटकती रही। 

 मामलो को लेकर पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना  पत्र दे कार्यवाही की मांग किया। पीड़िता ने बताया कि शाहपुर थाने सौरभ तिवारी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिताकेधारा-376,565,406,504,506, के तहत अपराधिक घटनाओं में केस दर्ज  किया जा चुका है। लेकिन अभी भी मुझे न्याय नहीं मिला।

Post a Comment

0 Comments