पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहनों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान वाहनों में लदे माल का वजन उनकी भार क्षमता से मिलाया गया जिसमें पांच वाहनों में क्षमता से अधिक माल ओवरलोडिंग संचालित होते पाया गया। इन पांच वाहनों में से एक वाहन को थाना बीसलपुर में दो वाहनों को पूरनपुर चीनी मिल पुलिस चौकी एवं दो वाहनों को गजरौला थाने में सीज कर दिया गया। एआरटीओ द्वारा ओवरलोड माल का परिवहन कर रहे इन वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया। इस चेकिंग कार्रवाई से ओवरलोड वाहन संचालन करने वाले वाहन स्वामी एवं चालकों में हड़कंप मच गया।
ओवरलोड वाहनों के अतिरिक्त बिना टैक्स जमा किए संचालित हो रहे तीन वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई। इस प्रकार की गई चेकिंग कार्रवाई में पांच वाहनों को सीज एवं तीन वाहनों के चालान से कुल 478000 जुर्माना वसूला गया। एआरटीओ द्वारा वाहन चालकों को चेतावनी दी गई की कोई भी वाहन चालक निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन नहीं करें अन्यथा वाहन पर कार्यवाही के साथ-साथ उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की शासन की मंशानुसार ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध निरंतर चेकिंग अभियान चलाकर उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
0 Comments