बेचनी देवी ने पुश्तैनी जमीन पर फर्जी बैनामा कराकर सपा नेता पर कब्जा करने का लगाया आरोप
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर
गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के केशवा पट्टी निवासिनी बेचनी देवी ने आज गोरखपुर प्रेस क्लब सभागार में न्याय की गुहार लगाते हुए सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि, सपा नेता ने मेरी जमीन का आराजी नंबर व गाटा संख्या 210 व 336 के फर्जीदस्तावेजकेआधारपर186डिसमील बैनामा कराने के बाद 30डीसमील जमीन दूसरे व्यक्ति को बेच दियाऔर उसके बाद कब्जा कर मुझे बेदखल करने की साजिश रची जा रही है उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर उन्हें बोना और जोतने नहीं दिया जा रहा है इसकी शिकायत स्थानीय थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद दस्तावेज फर्जी पाया गया इसके बाद एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन अभी तक उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई बेचनी देवी ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने बताया कि आए दिन दोषियों के द्वारा जान से मारने की धमकी भी भी जा रही है।
0 Comments