https://www.purvanchalrajya.com/

रामनगर पुलिस ने 27 गोवंशो के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गोवंशो में 20 जीवित एवं 07 मृत बरामद


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी

रामनगर/वाराणसी। रामपुर थाना पुलिस ने पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर काशी जोन के उपायुक्त कमिश्नरेट, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत भीटी प्रभारी उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गोवंशो को छापामार कर बरामद किया है।बरामद गोवंश के साथ आदर्शनगर  सतना मध्य प्रदेश निवासी जीवेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। रामनगर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृत गोवंशों को दफनाया गया, वहीं जीवित गोवंशों को गौशालाओं में रखा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पशु क्रूरता अधिनियम थाना महाराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर में भी अपराध में संलिप्तता है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस पदाधिकारी में रामनगर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक भीटी प्रभारी जयप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक अनिल राजपूत, कांस्टेबल पिंटू कुमार एवं शैलेश कुमार उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments