परीक्षा व्यवस्था संभालने में पुलिस कर्मियों को आया पसीना
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)
महराजगंज। जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा 26 केंद्रों पर पुलिस के कड़े पहरे के बीच सकुशल सम्पन्न करा लिया गया। शहर में घंटे भर मुख्य मार्ग से आवागमन बंद रहा। जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज से लेकर स्टेशन के आगे तक परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। शहर में आने वाले लोगों को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ा। डायवर्जन स्थल पर पुलिस तैनात रही। व्यवस्था संभालने में पुलिस कर्मियों को पसीना आ गया।
शनिवार को सुबह 10 बजे से जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज पहुंचने लगे। थोड़ी ही देर में लंबी कतारें लग गईं। कॉलेज गेट पर तैनात कर्मी सघन जांच कर रहे थे। गेट से करीब 300 मीटर लंबी कतार लगी रही। सभी परीक्षार्थी उत्साहित दिख रहे थे। परीक्षा बेहतर ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें। परीक्षा समाप्त होने के बाद की तस्वीर बड़े शहरों जैसी दिखी। काॅलेज गेट से पांच सौ मीटर दोनों तरफ मुख्य मार्ग पर हर तरफ परीक्षार्थी नजर आ रहे थे। निचलौल की ओर से आने वाले लोगों को सोनपति देवी महिला महाविद्यालय से मुड़ना पड़ा तो गोरखपुर रोड से आने वालों को सक्सेना चौक से ही फरेंदा रोड होकर जाना पड़ा।
वहीं फरेंदा की ओर से आने वाले उद्योग तिराहे से ही मुड़कर आगे बढ़ गए। करीब एक घंटे तक शहर में जाम लगा रहा। बेटी को परीक्षा दिलाने आए कुशीनगर के श्यामचरण ने बताया कि सुबह ही बाइक से पहुंचा, महराजगंज करीब नौ बजे पहुंच गया था। पार्किंग में बाइक खड़ी कर बस स्टेशन परिसर में बैठा रहा। इसी तरह से भीड़ में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे जितेंद्र ने बताया कि लग रहा है, पार्किंग तक पहुंचने में ज्यादा देर लग जाएगा। पुलिस कर्मी प्रत्येक हलचल पर नजर रखे रहे।
यातायात प्रभारी अरूणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में भारी वाहनों को रोक दिया गया है। यातायात पुलिस सभी प्रमुख मार्ग पर तैनात है। आवागमन बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पांच क्षेत्राधिकारी, 30 निरीक्षक व 600 से अधिक कांस्टेबल तैनात रहे। इसके साथ ही क्यूआरटी व अन्य टीमें रहीं। जिले को पांच जोन में बांटा गया है। सभी जोन में एक एसडीएम और एक सीओ तैनात रहे।
0 Comments