पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)
निचलौल/महराजगंज। महराजगंज पुलिस ने सराहनीय काम कर लोगो के दिल में स्थान बनाने का सराहनीय प्रयास किया है। अक्सर पुलिस कर्मियों की दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत मिलती रहती है पर अब महाराजगंज पुलिस अपनी छवि सुधारने के क्रम में एंटी रोमियो स्क्वाड के तहत बेटियों की मदद करने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस बेटियां को निर्भीक और जागरूक बना रही हैं।मनचलों से पीड़ित और परेशान बेटियां द्वारा चौराहे और स्कूलों में लगी पिंक बॉक्स में शिकायत पत्र डाल या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर गुहार लगाईं जाती है। जिसके बाद एंटी रोमियो स्क्वायड टीम मौके पर भेजी जाती है। इतना ही नहीं संबंधित क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंचती है। बेटियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण कराती है। वही पुलिस की ओर से इसका लगातार फॉलोअप भी किया जाता है।
टीम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिंक बॉक्स और हेल्पलाइन नंबरों के जरिए पिछले छह महीनों में 108 बेटियों ने मदद मांगी है। इन बेटियों के पास एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया। इतना ही नहीं अपनी करतूतों से बाज नहीं आने वाले आठ मनचलों के खिलाफ टीम खुद वादी बन कार्रवाई भी करा चुकी है। जबकि 100 मनचलों को आचरण में सुधार लाने की नसीहत देकर छोड़ दी है। आमतौर पर स्कूल आने-जाने के दौरान चौराहों पर छींटाकशी, गंदे इशारे, अश्लील कमेंट, बेवजह रास्ता रोकने से आहत होकर बेटियां शिकायत कर गुहार लगाती हैं। पुलिस टीम बेटियों को बगैर सामने लाए ही पहले मनचलों को समझाती है, फिर न मानने पर कार्रवाई भी करती है।
मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाती...
क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बेटियों के प्रति सरकार काफी संवेदनशील है। एंटी रोमियो स्क्वाड इसका प्रमाण है। इसके तहत बेटियों से मिलने वाली शिकायतों पर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अधिकांश बेटियों से दोबारा शिकायत नहीं मिलती है। क्योंकि कार्रवाई के बाद पुलिस की ओर से फालोअप लिया जाता रहता है।
0 Comments