https://www.purvanchalrajya.com/

फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा, अपहरण का केस था दर्ज

कुशीनगर जनपद के हाटा व कप्तानगंज से संबंधित है मामला



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)

महराजगंज। परतावल चौराहे पर किराए के मकान में रह रहे प्रेमी युगल को पुलिस ने दबोच लिया। प्रेमी युगल से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को हाटा क्षेत्र का एक युवक बहला-फुसलाकर 13 फरवरी को भगा ले गया। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। उधर, किशोरी की मां ने आरोपी युवक व उसके रिश्तेदार के खिलाफ कप्तानगंज थाने में षड़यंत्र कर अपहरण करने का केस दर्ज कराया है। किशोरी की मां ने बताया कि हाटा क्षेत्र का रहने वाला एक युवक मेरे गांव में अपने रिश्तेदार के घर आता-जाता था। आरोपी 13 वर्षीय बेटी को गलत नियत से देखता था व रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने लगता था। पूर्व में इसकी शिकायत युवक के रिश्तेदार से की थी। इसी बीच 13 फरवरी को आरोपी मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। शनिवार को श्यामदेउरवां पुलिस ने सूचना देकर बताया कि दोनों पकड़े गए हैं। प्रेमी युगल ने बताया कि उन्होंने मंदिर में शादी कर लिया है और परतावल में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, प्रेमी युगल के पकड़े जा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments