https://www.purvanchalrajya.com/

फुलकाहा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर समेत चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल।



अररिया।नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा कुनकुन देवी प्लस टू हाई स्कूल के समीप रविवार की रात फुलकाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर गांव निवासी बबलू कुमार पासवान पिता श्याम पासवान को चोरी की काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बबलू कुमार पासवान चोरी की मोटरसाइकिल दूसरे जगह से लाकर नेपाल में खफाया करता है। गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर बबलू पासवान का बड़ा भाई पर भी शराब तस्करी मामला दर्ज है। उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि जब पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे तो उसके साथ उसके पिता भी था जो पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकला । गिरफ्तार बबलू पासवान फुलकाहा हाई स्कूल के समीप घर बनाकर अपने पिता के साथ रहते हैं,जो यहां से मोटरसाइकिल की चोरी कर नेपाल में खपाया करता है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं रविवार की रात छापेमारी अभियान चलाकर नरपतगंज नगर पंचायत के मधुरा पश्चिम निवासी सनोज पासवान पिता बिखरू पासवान को गिरफ्तार किया है। इस पर पूर्व से वारंट निकला हुआ था जो फरार चल रहा था। जबकि अंचरा गांव निवासी मुकेश यादव पिता देवनंदन यादव पर न्यायालय मेतामिला वारंट था। इसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों गिरफ्तार आरोपितों को फुलकाहा थाने में कड़ी पूछताछ किया गया। वहीं मिर्जापुर गांव निवासी चुन्नू यादव पर कई वर्षों से कई मामले दर्ज है जिस पर वारंट निकला हुआ था । जब रविवार की रात उसके घर पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई तो वह घर से फरार हो गए जहां सोमवार को पुलिस दबिश के कारण उन्होंने अररिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार चोर समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर अररिया न्यायालय भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments