https://www.purvanchalrajya.com/

उफ़ कैसे बुझेगी गले की प्यास: ब्लाक परिसर में लगा आरओ प्लांट है खराब



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)

बृजमनगंज/महराजगंज। प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में गले की प्यास बुझाने को लेकर सरकारे पानी की तरह पैसे बहा रही है। बावजूद महराजगंज जनपद के अनेक ब्लाकों में अब तक शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं कराया जा सका है। वही बृजमनगंज ब्लॉक में लोगों को गले की प्यास बुझाने के लिए लगाई गई लाखो की बजट से आरओ प्लांट बेमतलब साबित हो रहा है। ब्लॉक परिसर में आने वाले लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। मजबूरी में लोग बोतल की पानी लेकर प्यास बुझाते हैं।वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्यालय क्षेत्र पंचायत बृजमनगंज के परिसर में पेयजल के लिए छह लाख 83 हजार की लागत से आरओ प्लांट लगाया गया था। एक साल बीतने के बाद भी जो शुरू नहीं हो सका। कमलेश पांडेय, गणेश जयसवाल, जावेद ने बताया की सरकार गांव-गांव शुद्ध पेयजल देने की व्यवस्था कर रही है और ब्लॉक परिसर में लगा आरओ प्लांट बेकार हो रहा है। खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद शुक्ला ने बताया कि बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण संचालित नहीं हो सका, उसे ठीक करा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments