https://www.purvanchalrajya.com/

गरीबों का अहित करने से हमेशा बचना चाहिए: एसडीएम

एसडीएम के विदाई समारोह में जुटे राजस्व कर्मी


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

जौनपुर/केराकत। गरीबों का अहित करने से हमेशा बचना चाहिए। कभी ऐसा कार्य न करें कि जीवन में पछताना पड़े। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा का गोण्डा स्थानांतरण होने पर रविवार को राजस्व कर्मियों‌ ने तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया था‌। जिसमें एसडीएम नेहा मिश्रा ने कर्मचारियों को नसीहत देते हुए उक्त बातें कहीं। कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ प्रतीक चिन्ह, एवं शाल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, अमित सरोज, शिवमूरत मौर्या, चंद्रमोहन यादव, सतीश कुमार, दुर्गेश यादव, मनोज राय, नवनीत सिंह, दिलीप कुमार, पंकज यादव, मुकेश यादव, गुंजा मौर्या, ज्योती रानी, नीलम गौड़, सहित आदि राजस्वकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार मूसा राम एवं संचालन सतीश कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments