https://www.purvanchalrajya.com/

पद्म विभूषण स्वामी निरंजनानंद के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता छात्रा प्रांजलि राज को मिला आशीर्वाद



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार 

मुंगेर/बिहार l गंगा दर्शन योग पीठ मुंगेर में चल रहे वसंत पंचमी महोत्सव के शुभ वेला और बिहार योग विद्यालय के 61 वें स्थापना दिवस मनाया गया है l इस अवसर पर बीते शनिवार पद्म विभूषण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के द्वारा विशेष आमंत्रण पर रक्षा और शिक्षा मंत्री भारत सरकार के हाथों सम्मानित "राष्ट्रीय वीरगाथा पुरस्कार" सुपर - 100 की विजेता छात्रा प्रांजलि राज को पूजा अनुष्ठान में अपने माता-पिता के साथ शामिल होने का विशेष रूप से सौभाग्य मिला l  इस शुभ वेला पर स्वामी निरंजन सरस्वती ने विजेता नोट्रेडम अकादमी मुंगेर की छात्रा प्रांजलि को अपने मंच के पास बुलाकर माथे पर तिलक लगा आशीष दिया l और आशीर्वाद के रूप में योग से जुड़ी पुस्तकों का सेट एवं अंग वस्त्र सेट झोली भर प्रसाद के स्वरूप में भेंट दिए l साथ ही उज्जवल भविष्य कामना कर छात्रा को प्रोत्साहित भी किया l इधर विजेता छात्रा प्रांजलि राज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "मुझे पहली बार इस वसंतोत्सव में मुंगेर योग आश्रम दर्शन का सौभाग्य मिला l साथ ही 'पद्म विभूषण 2017 से सम्मानित स्वामी निरंजनानंद मुंगेर योगनगरी के गौरव हैं जिससे मिलकर और आशीर्वाद पाकर मैं भी गौरवान्वित महसूस कर रही हूँl'


Post a Comment

0 Comments