https://www.purvanchalrajya.com/

केआईपीएम के वार्षिक उत्सव के अवसर पर कल आयोजित होगा कवि सम्मेलन



 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर  (सुनील मणि त्रिपाठी)                  

 गोरखपुर। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी केआईपीएम के वार्षिक उत्सव के अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन कल होगा |जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी कविता और शायरी के माध्यम से विद्यार्थियों का मनोरंजन करेंगे | इस अवसर पर डॉक्टर सत्यमवादा शर्मा ,प्रेमनाथ मिश्रा कुशीनगर,भावना द्विवेदी देवरिया, सलीम मजहर गोरखपुरी, आशिया गोरखपुरी जबकि कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी करेंगे  |यह जानकारी केआईपीएम परिवार की तरफ से दिया गया |

Post a Comment

0 Comments