केआईटी मे किया गया खिलाड़ियों का सम्मान
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
मिर्ज़ामुराद। काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने खिलाड़ियों के लिए शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया।समारोह की शुरुआत जिला विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अमरीश सिंह भोला ने वृक्षारोपण के साथ किया।इस समारोह का उद्देश्य खिलाड़ियों को सम्मानित करना रहा। छात्रों ने आईआईटी बीएचयू, आईआईटी कानपुर और ए.के.टी.यू. विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों ने सभी जगहों पर कॉलेज को गोल्ड मेडल से सम्मानित करा नाम रोशन किया। कबड्डी, वॉलीबॉल, और एथलेटिक्स के खिलाड़ी शामिल विजेता टीम मे सामिल रहे। काशी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर अशुतोष मिश्रा ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया वही डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ए.के. यादव ने विशेष अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरन काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्पोर्ट्स विभाग ने मेजर ध्यान चंद को भारत रत्न देने की मांग की।
इस दौरान खिलाड़ी नितीश विश्वकर्मा ने बताया कि कठिन परिश्रम व सचिन निष्ठा के फल से ही हमें यह मुकाम हासिल हुआ है। इस मुकाम को हासिल करने में हमारे कॉलेज की अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम मे हिमांशु उपाध्यय, धीरज, नितीश विश्वकर्मा, प्रशांत, अतुल के साथ अन्य कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
0 Comments