https://www.purvanchalrajya.com/

जवाहर नवोदय विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय तबला वादक का हुआ आगमन

पांच-दिवसीय सघन तबला वादक कार्यशाला में बच्चों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार 

अररिया/बिहार। जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में पांच-दिवसीय सघन तबला वादक कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय तबला वादक पंडित मिथिलेश कुमार झा को प्रशिक्षक के तौर पर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों में संगीत का जीवन में महत्व के बारे में बताया और जानकारी दी कि तबला एक वाद्य है जिसका अपना लय ताल होता है। उन्होंने बच्चों में संगीत और तबला वादक के लय और ताल से परिचित कराया। सम का महत्व और संगीत और जीवन में अनुशासन के महत्व पर भी चर्चा करते हुए कहा संगीत हमें एकाग्रता और स्मरण शक्ति को बढ़ाता है।

इस कार्यशाला में छात्राओं की रूचि ज्यादा देखने को मिली। शिक्षक राजेश कुमार, वीणा कुमारी,मो समीउद्दीन,आर के चौधरी, बी देवनाथ, व रूपेश,भोला आदि उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने बताया कि पीएम स्कूल फार राइजिंग इंडिया योजना के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों में कौशल विकास प्रशिक्षण कला , संगीत, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है,इसी के तहत तबला वादक कार्यशाला आयोजित किया गया।

Post a Comment

0 Comments