पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी लखीमपुर खीरी कस्बा के मोहल्ला मंडी रोड सरैया में रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक के सर में गंभीर चोटे आने पर इलाज के दौरान शाहजहांपुर में मौत हो जाने से लोग आक्रोशित हो गए थे। जिसके चलते पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद मृतक का अंतिम संस्कार कराने पर राहत की सांस ली थी। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर सभी नामजद हत्या आरोपियों को पुलिस ने चौथे दिन भागने की फिराक में खड़े गोमती तिराहे से अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया था।कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गुरुवार को सी ओ अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में निरीक्षक चंद्रशेखर की एक टीम चौकी इंचार्ज बाबूराम,आरक्षी विशाल कुशवाहा और दूसरी टीम नीरज कुमार सिंह,रोहित,जगमोहन, और मुशाहिद हुसैन की टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर बुधवार की रात आरोपीयों को अलग-अलग जगह से जुबैर पुत्र मोहम्मद शरीफ,मो अतीक पुत्र मो शरीफ,साबिर पुत्र अली शेर और उनके बेटे निजामुद्दीन उर्फ बबलू को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया था।जिन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
सीओ के अनुसार हत्या के सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। एक मोहल्ले के ही दोनों गुटों में प्रतिशोध की भावना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।जिसको लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
0 Comments