https://www.purvanchalrajya.com/

नरपतगंज के घुरना में शराब से लदी दो चार पहिया वाहन सहित पांच तस्कर गिरफ्तार,पांच मोबाइल भी जब्त।



 अररिया। नरपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56 वीं बटालियन के घुरना बीओपी के जवान एवं घुरना थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहले सुबह दो कार में लोड नेपाल निर्मित शराब के साथ चालक समेत पांच शराब तस्कर को पकड़ कर घुरना थाना लाया गया जहां आवश्यक पूछताछ किया गया। यह कार्रवाई घुरना थाना पुलिस एवं एसएसबी ने घुरना थाना क्षेत्र अंतर्गत अंचरा घुरना मुख्य मार्ग में कब्रिस्तान के समीप किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर में सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर वार्ड संख्या एक निवासी चालक राजकुमार मेहता पिता रामदेव मेहता उसी वाहन पर बैठे तस्कर छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या दो निवासी मुकेश कुमार साह पिता विष्णुदेव साह दूसरे वाहन चला रहे चालक मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 निवासी मुकेश कुमार दास पिता शिवनारायण दास उसी वाहन में बैठे तस्कर मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुरा वार्ड संख्या एक निवासी विनोद यादव पिता गरकु यादव एवं मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया वार्ड संख्या तीन निवासी गणेश यादव पिता शत्रुघ्न यादव शामिल है। शराब के साथ बरामद मारुति सुजुकी आल्टो के10 संख्या बीआर 09एडी/ 3942 एवं मारुति सुजुकी एस्प्रेसो संख्या बीआर11बीएफ/ 3074 शामिल है। इसके अलावे तस्करों के साथ पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है। दोनों वाहन से एसएसबी एवं पुलिस ने 2430 बोतल दिलवाले नामक शराब बरामद किया है। कुल बरामद 729 लीटर शराब है। घूरना एसएसबी कैंप के निरीक्षक सामान्य सुरेंद्र सिंह एवं घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घूरना थाना क्षेत्र से लगे पड़ोसी देश नेपाल में भारतीय क्षेत्र के वाहन से शराब लाया जा रहा है जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। जिसके छानबीन में कई दिनों से एसएसबी एवं पुलिस लगी हुई थी जहां शुक्रवार की अहले सुबह ने एसएसबी एवं पुलिस की कार्रवाई में इतनी बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कई माह से शराब तस्करी में सम्मिलित है जिसकी तलाश की जा रही थी कहा कि बरामद दोनों कार की जांच जिला परिवहन विभाग से की जा रही है की किसके नाम से दोनों वहां है। गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ के बाद उसे नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच किया गया। जिसके बाद सभी पर केस दर्ज करते हुए अररिया जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments