पूर्वांचल राज्य ब्यूरो बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को जूनियर हाईस्कूल फेफना परिसर में हुई। इसमें फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। वक्ताओं ने कहा कि फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव जरूरी है। संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि जनपद का इकलौता जंक्शन होने के बावजूद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से सैकड़ो गांवो के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों को करीब 11 किलोमीटर दूर बलिया अथवा 25 किलोमीटर दूर बक्सर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को समय के साथ आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। बार-बार ज्ञापन देकर मांग किए जाने के बाद भी रेल प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रभुनाथ यादव, हरेंद्र यादव, परमहंस सिंह, राजेश यादव, अवध नारायण यादव, विक्रमा राम, दयाशंकर चौबे, शैलेंद्र चौबे, विनोद गुप्ता, मथुरा प्रसाद, हसन जावेद, अजय राय मुन्ना, सत्येंद्र नाथ वर्मा, अवधेश सिंह, शिवाजी, प्रहलाद मिश्रा, पारस मौर्य, कैलाश थे।
0 Comments