https://www.purvanchalrajya.com/

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर  (सुनील मणि त्रिपाठी)

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में 07 से 11 फरवरी, 2024 तक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित 38वीं सब-जूनियर हैंडबाॅल चैम्पियनशिप के पुरूष एवं महिला वर्ग में पूर्वोत्तर रेलवे के हैंडबाॅल खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया।

इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश हैंडबाॅल टीम का प्रतिनिधित्व पुरूष वर्ग में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी अमित यादव, सर्वेश कुमार एवं आशीष तथा महिला वर्ग में अनन्या यादव, वैष्णवी सिंह ने किया। इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश की टीम ने रजत पदक जीता।ज्ञातव्य है कि राजस्थान में आयोजित 46वीं जूनियर ब्वायज हैंडबाॅल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से मनीश यादव, मानवेन्द्र यादव एवं ज्ञान गौरव प्रकाश ने प्रतिनिधित्व किया।पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ नरसा के अध्यक्ष  श्री चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, हैंडबाॅल/सचिव कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह एवं हैंडबाॅल कोच अरविन्द यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Post a Comment

0 Comments