ग्राम प्रधान पर 25000 रूपये मांगने का आरोप
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत
पूरनपुर/पीलीभीत। मामला जनपद पीलीभीत के विकासखंड पूरनपुर के ग्राम पंचायत बैजूनगर का है। जहां पर ग्रामीणों ने प्रधान पर 25000 रूपए मांगने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने बताया की कई बार प्रधान से आवास की गुहार लगाई लेकिन पात्र होने के बाद भी उन्हें आवास नही मिला। जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती है। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसा ही एक मामला बैजूनगर से सामने आया है। जहां पर धर्मपाल निवासी बैजूनगर व ग्रामीणों द्वारा बताया गया की लिस्ट में नाम होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा गया क्योंकि पात्रता लिस्ट में नाम होने के बाद भी लाभार्थी को आज तक आवास नहीं मिला। क्योंकि लाभार्थी का आरोप है की वो ग्राम प्रधान को ₹25000 रूपये नही दे पाया। जबकि कई महिलाओं द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान से कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना की गुहार लगाई लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा उनकी बात नहीं सुनी, इस तरह के ग्राम प्रधान ही सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते हैं।
0 Comments