https://www.purvanchalrajya.com/

जिलाधिकारी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार

मुंगेर/बिहार। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय स्थित अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी सहित विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित कर्मियों से पूछताछ भी की।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अमीन को कार्यालय में बिना कार्य के उपस्थित देख कर नाराजगी व्यक्त की तथा उनके कार्यकलाप पर असंतोष जताया। वहीं उपस्थित डाटा इंट्री ऑपरेटर लक्ष्मण कुमार के कार्यकलाप पर भी असंतोष व्यक्त किया। अंचल नाजिर कार्यालय के निरीक्षण में नाजिर से रोकड़ पंजी की मांग कर उसकी जांच की। रोकड़ पंजी अद्यतन न देख उन्होंने नाजिर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र अद्यतन करने का निर्देश दिया। अंचल लिपिक से परिमार्जन दस्तावेज के मांग की गई, इस बाबत जिलाधिकारी डाटा सेंटर जा कर उसकी जांच किए जहां उन्होंने डाटा सेंटर एवं दस्तावेजों को अव्यवस्थित देख लिपिक को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि यह औचक निरीक्षण था जिसमें काफी अव्यवस्था पाई गई है। शीघ्र ही कार्यालय का दोबारा निरीक्षण कर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments