https://www.purvanchalrajya.com/

खोदकर छोड़ी गई नाली से लोगो को आने जाने में परेशानी।


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली 

चंदौली।चहनियां कस्बा में नाली निर्माण के लिए गढ्ढा खोदकर विगत एक माह से छोड़ दिया गया है। कस्बावासियों को आने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है व्यापारियों का धंधा भी चौपट हो रहा है। घर के लोग घरों में पैक होकर रह गये है। चन्दौली से तिरगांवा तक हाइवे का निर्माण हो रहा है। चहनियां कस्बा में नाली का निर्माण कार्य भी चल रहा है। किन्तु सकलडीहा मार्ग पर विगत एक माह से नाली खोदकर छोड़ दिया है। लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो दूसरी तरफ लोगो का रोजगार चौपट हो रहा है। नाली खोदने से जो कबाड़, मिट्टी, ईट के टुकड़े छोड़े गये है उससे एक तरफ मार्ग चलने से जाम भी लग जाती है जबकि मौनी अमावस्या पर घाट पर निरीक्षण करने आये जिलाधिकारी ने एक्सीयन को निर्देश दिया था कि दोनो तरफ कबाड़ हटवाकर चहनियां कस्बा में सड़क के दोनो तरफ समतल कर सुव्यवस्थित किया जाय। अधिकारी उनके निर्देशो को भी अनदेखा कर दिया ऊपर से नाली खोदकर डेढ़ माह से छोड़ दिये । हल्की बारिश होने पर ही कस्बा में पैदल चलने लायक नही रह जाता है। लोगो को घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है जिसे लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments