सभी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन अनुसार अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें: इनायत खान
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार
अररिया/बिहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया इनायत खान की अध्यक्षता में दिनांक 07.02.2024 की देर शाम समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम बारी-बारी से सभी कोषांगों के कार्यों की गहन समीक्षा की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि सभी वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी अभी से ही कोषांगों को एक्टिव करें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन अनुसार अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग पूरी गंभीरता से दी गई उत्तरदायित्व के निर्वहन में अभी से ही लग जाये। बैठक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर विधि व्यवस्था संधारण की भी समीक्षा हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, अपर समाहर्ता आपदा एवं संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी का उपस्थित थे।
0 Comments