https://www.purvanchalrajya.com/

डीएफओ कैम्पियरगंज वन रेंज ने किया जंगल का औचक निरीक्षण



 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर  सुनील मणि त्रिपाठी              

गोरखपुर। कैम्पियरगंज वन रेंज के डी.एफ.ओ. विकास यादव ने औचक निरीक्षण किया। जंगल में लगे नर्सरी पौधारोपण का कार्य देखते अपने कर्मचारियों के कार्य को सराहा व कैंपियरगंज वन रेंज के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जंगल में हो रहे अवैध कटान पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डी.एफ.ओ. विकास यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ जंगल बहुली बीट वह भौराबारी बीट,मोहनाग,अलगटपूर होते हुए कैंपियरगंज वन रेंज में आने वाले सभी चौकियों का औचक निरीक्षण करते हुए सभी वन दरोगाओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  डी.एफ.ओ. विकास यादव के साथ उनकी पूरी टीम व कैंपियरगंज वन रेंज अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ,डिप्टी रेंजर चंद्रभूषण पासवान, फॉरेस्ट गार्ड मुकेश शर्मा व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments