https://www.purvanchalrajya.com/

गोहत्यारी पार्टियों को वोट देकर गोहत्या का पाप न लें हिन्दू - शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी गो-गठबन्धन में राजनीतिक पार्टियां गो हत्या बन्द करने का शपथ-पत्र दे, हम हिंदुओं से वोट देने की करेंगे अपील


वाराणसी केदारघाट श्रीविद्यामठ स्थित ज्योतिर्मठ शङ्कराचार्य सचिवालय में ज्योतिष्पीठाधीश्वर शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द:सरस्वती ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि  जिस प्रकार से राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रीय पक्षी आदि को संविधान में सम्मान प्राप्त है वैसे ही गौमाता को भी राष्ट्र माता का सम्मान प्राप्त हो ,शास्त्र हमें बताते हैं कि गौमाता सर्वदेवमयी है। इनकी पूजा करने से ३३ करोड देवी-देवताओं की पूजा एक साथ हो जाती

गोमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए हम स्वयं आगामी 14 मार्च 2024 को वृन्दावन से दिल्ली तक की पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा गोवर्धन परिक्रमा से आरम्भ होगी और वर्ष 1966 में जहाँ गोभक्तों पर गोली चली थी संसद भवन दिल्ली के उस स्थान पर जाकर रामा गो की रक्षा करने के संकल्प के साथ पूर्ण होगी। मार्ग में सभी राजनीतिक दलों को अवसर होगा कि वे यात्रा में सम्मिलित होकर गोरक्षा का संकल्प लें और उ‌द्घोषणा करें।

एनडीए और इण्डिया की तर्ज पर गो-गठबन्धन जो पार्टियां भारत की भूमि से गो हत्या बन्द करने का शपथ-पत्र देंगी वे पार्टियां यात्रा में सम्मिलित होकर अपना शपथ-पत्र दे सकती हैं। जो भी राजनीतिक दल इस प्रकार का शपथ-पत्र देकर भारत से गोहत्या बन्द कराने की स्पष्ट घोषणा करेगा हम उस दल को गो-गठबन्धन का अंग मानकर मतदान करने के लिए सनातनी हिन्दू समाज से अपील करेंगे 

साथ ही हमारे 2100 समर्पित गोदूत पञ्जीकृत राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से सीधे सम्पर्क कर उन्हें गो-गठबन्धन में आने का अनुरोध करेंगे।

साथ ही आगामी 10 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे केवल 10 मिनट के लिए अपने-अपने घर, कार्यालय अथवा प्रतिष्ठान के बाहर निकलकर गोमाता के प्रति अपने हृदय की भावना को व्यक्त किया जाएगा, पूरे देश में यह आंशिक बन्दी रखकर गोरक्षा का सन्देश देना है।

Post a Comment

0 Comments