https://www.purvanchalrajya.com/

मशीन देने के नाम पर 7 लाख की ठगी, पीड़ित ने राजातालाब थाने पर लिखित शिकायत दी


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी। शनिवार को थाना दिवस पर राजातालाब थाने पर पीड़ित प्रदीप कुमार शर्मा ग्राम ढोलापुर, काशीपुर निवासी ने दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखित शिकायती पत्र दिया है। आरोप है कि जालसाजों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को मशीन देने के नाम पर रु 700330 (सात लाख तीन सौ तीस) रुपए की ठगी कर ली गई है। प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 4 महीने पूर्व बड़ौदा यूपी बैंक अखरी शाखा द्वारा पी.एम.ई.जी.पी (PMEGP) योजना के अंतर्गत लघु उद्योग के लिए लोन अप्लाई किया गया था। पीड़ित का आना-जाना बराबर बैंक में था लोन न मिलने से परेशान पीड़ित को अखरी शाखा बैंक में ही अश्विनी राय नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई जिसे अपना परिचय बड़ौदा यू.पी बैंक में सरकारी रिकवरी एजेंट के रूप में बताया। अश्विनी राय ने पीड़ित को लोन कराने के नाम पर रु 1,20000 (एक लाख बीस हजार) ले लिया। फिर दिनांक 13/10/2023 को बड़ौदा यू.पी बैंक शाखा अखरी प्रार्थी के अकाउंट नंबर 83820100001253 में लोन का रु 665000 (छ लाख पैसठ हज़ार) पीड़ित के खाते में आ गया। जिसकी सूचना अश्विनी राय को मिलते ही पीड़ित को मशीन दिलवाने के नाम पर आर के मशीनरी पता SH3/12–1, नवलपुर, बसई वाराणसी के खाते में रु 7000330 (सात लाख तीन सौ तीस) रुपए ट्रांसफर करवा लिया गया। पीड़ित प्रदीप कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि आज लगभग 4 महीने बीतने के बाद भी ना ही कोई मशीन मिली और ना ही पैसा जब भी अपने पैसे के लिए अश्विनी​ राय और आर के मशीनरी के मालिक सोहनलाल शर्मा से बात करता हूं तो दोनों व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है और कहते हैं कि पैसा तुम्हारा नहीं मिलेगा। तुम्हारा सारा पैसा बैंक के उच्च अधिकारियों को हम लोगों ने बांट दिया है तुम्हारा लोन करने के लिए। अब आगे की कार्रवाई के लिए पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

Post a Comment

0 Comments