पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। जनपद में विधवा पेंशन में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जहां 9 महिलाएं शादीशुदा होते हुए विधवा पेंशन का लाभ ले रही थी। मामला तब सामने आया जब आईजीआरएस पर शिकायत की गई जांच में 9 महिलाएं अपात्र पाई गई। जिला प्रबोशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। आजाद अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान ने आईजीआरएस पर शिकायत की थी। बांसडीह विकास खंड के चांदपुर गांव में अपात्र महिलाएं विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही हैं। शिकायत के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित किया। बीते 8 फरवरी को जांच समिति के साथ चांदपुर गांव में पेंशन योजना का स्थलीय सत्यापन किया। यहां 14 लाभार्थियों की जांच में 3 महिलाओं की पेंशन बंद पाई गई। एक पात्र और 9 महिलाएं अपात्र पाई गई। एक लाभार्थी का सत्यापन नहीं हो सका। इस मामले की जांच रिपोर्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज द्वारा निदेशक, महिला कल्याण उप्र, लखनऊ को भेज दी गई है।रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि सत्यापन से स्पष्ट है कि ग्राम सचिव द्वारा अपने सत्यापन में गलत सूचना दी गई है। जो अपात्र हैं उनको पात्र दिखाया गया है। सचिव को इसके संबंध में नोटिस जारी किया गया है। जांच के बाद तत्काल प्रभाव से पेंशन को बंद कर दिया गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे सिंहासन चौहान ने बताया कि मुझे जानकारी मिली थी कि बांसडीह ब्लॉक में कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिनके पति जिंदा है। वे विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं। जिसको लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर डीएम को एक शिकायत डाली थी। जिसकी जांच जिला प्रोबेशन अधिकारी मिस्टर मुमताज ने की। उन्होंने मेरी शिकायत को सही पाया। जिसमें 14 में से 9 महिलाएं अपात्र मिली हैं। एक महिला पात्र मिली है। इसके अलावा बाकी जो 3-4 महिलाएं हैं, सभी एक गांव की हैं। लेकिन सचिव ने उनकी गलत रिपोर्ट लगा रखी है। वह सचिव के खिलाफ डीएम से शिकायत करेंगे। सरकार जो योजनाएं दे रही है वह गरीबों की भलाई के लिए दे रही है, लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से लूट मची है।जांच के बाद होगी कार्रवाई होगी। जिला प्रबोशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने बताया कि पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments