पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर
सुजानगंज/जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र की आशा बहुएं एवं आशा संगिनीयो ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र पाल को ज्ञापन देते हुए जिला अध्यक्ष सुषमा मौर्य ने बताया कि हम आशा बहु एवं आशा संगिनी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयो द्वारा शासन से पांच मांगो को लेकर चर्चा हो रही थी जिसे शासन द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है जिसके लिए हमारे लोगों द्वारा पूरे प्रदेश मे विभागीय सभी प़कार के कार्य अनिश्चित काल तक स्थगित रहेगे तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।तथा हम सभी शासन से मांग करते हैं कि ऐसी स्थिति में हम सब कार्य कार्तिकी को किसी भी प़कार विभाग द्वारा परेशान तथा प्रताड़ित न किया जाए। जहां पर निशा सिंह ,आशा पटेल, प्रतिमा शर्मा, सुनीता देवी, कल्पना देवी,अनिता दूबे, कुसुम यादव के साथ कई आशा बहू एवं आशा संगिनी उपस्थित रहीं।
0 Comments