https://www.purvanchalrajya.com/

कहां गया जीनत का कातिल..? ईरानी युवती के हत्यारे की तलाश हुई तेज

कही नेपाल भागने की फिराक में तो नहीं हत्यारा..?



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (अरुण वर्मा व फणीन्द्र मिश्र की रिपोर्ट)

महराजगंज/उत्तर प्रदेश। करीब एक सप्ताह पहले नोएडा सेक्टर 116 में ईरान की रहने वाली 30 वर्षीय जीनत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से हत्यारोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस को अंदेशा है कि हत्यारोपी नेपाल भाग सकता है, ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी गई है। वैसे भी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए निगरानी प्रत्येक दिन कड़ी हो रही है।इस बाबत बॉर्डर समेत पगडंडियों पर विशेष नजर है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने पर सीमावर्ती क्षेत्र में काम हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच तेज हो गई है। इस बाबत एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट राजीव तिवारी ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अलावा नोएडा में ईरानी युवती के हत्यारोपी की तलाश के लिए जांच तेज की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के नौतनवा-खनुआ मार्ग पर स्थित हरदी डाली चौराहे के पास एसएसबी 66वीं वाहिनी के बीओपी हरदी डाली के असिस्टेंट कमांडेंट राजीव तिवारी व खनुआ चौकी प्रभारी गंगाराम यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान नौतनवा और खनुआ की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का डिक्की खोलकर देखा गया। आईडी कार्ड के अलावा जरूरी कागजात जांच की गई।

एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट राजीव तिवारी ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अलावा नोएडा में ईरानी युवती के हत्यारोपी की तलाश के लिए जांच तेज की गई है। क्षेत्र के सभी पगडंडियों पर विशेष नजर है। वाहनों की सघन के जांच के अलावा आईडी कार्ड देखा जा रहा है। सभी प्रमुख स्थानों पर निगरानी तेज करने के साथ ही रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में प्रत्येक हलचल पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments