https://www.purvanchalrajya.com/

बिहार से पैदल ही अयोध्या के लिए निकले दो युवा भाई



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया ( ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। देश भर की निगाह उत्तर प्रदेश के अयोध्या पर टिकी हुआ है। वजह कि श्रीराम जन्मदिन भूमि पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। ऐसे में देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंचेंगे। प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए लोग पैदल भी निकल गये है। वहीं बिहार राज्य के जमुई जिला से दो युवक अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। जो बलिया के बांसडीह होते हुए अयोध्या 20 जनवरी को पहुंच जायेंगे।

आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा होगा। जिस दिन का इंतजार था वो अब नजदीक आ रहा है। ऐसे में बिहार प्रदेश के जमुई जिले से दो युवक 31 दिसंबर को ही चल चुके हैं। इन्होंने तीन सौ किमी से ज्यादा दूरी तय कर लिया है। अयोध्या में 22 जनवरी को जहां प्राण प्रतिष्ठा होगा। वहीं ये श्रद्धालु ( राम भक्त ) 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जायेंगे। हिंदुओं को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य श्रद्धालु प्रवीण ने जै श्रीराम का उद्घोष करते हुए कहा कि हिंदुओं को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य भी है। कहा कि हनुमान जी को हम गुरू मानते हैं। बताया कि इस यात्रा के दौरान लोग जगह-जगह मिल रहे हैं। कोई उत्साह वर्धन कर रहा है तो कोई कमेंट भी कर रहा है। श्रद्धालु विपिन कुमार का कहना है कि हम हनुमान के भक्त हैं और अयोध्या में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस लिए हम भी अयोध्या के लिए निकले हैं।

Post a Comment

0 Comments