https://www.purvanchalrajya.com/

संघ के लोगो ने निकाला भव्य शोभा यात्रा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी 

वाराणसी। क्षेत्र के टडीयां गांव में बुधवार को हनुमान मंदिर से जक्खिनी, मरुई, पचाई, वीरसिंहपुर, सिंगही व ढढोरपुर आदि गांवों में से होते हुए भगवान राम का भव्य शोभायात्रा निकाला गया।

आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके उपलक्ष में संघ ने अपने सभी विचार परिवार के सदस्यों व पदाधिकारी गण के साथ बड़े हीं हर्षोल्लास के साथ रामलला के चित्र से सुसज्जित रथ को लोगों के बीच लेकर पहुंचे और पूजीत अक्षत, राम मंदिर का चित्र व आमंत्रण पत्र वितरित कर लोगों को अपने गांव के हीं देवालयों में एकत्रित होकर सामुहिक रूप से 22 जनवरी के दिन पुजा पाठ करने व अपने अपने घर में कम से कम पांच पांच दिपक जलाने का  संदेश दिया गया । शोभायात्रा में संघ के जिला संघचालक शशिभूषण, प्रांत गौसेवा प्रमुख अरविंद, जिला कार्यवाह कमलेश, खण्ड कार्यवाह हरिहरानंद, समाजसेवी श्रीप्रकाश सिंह रघुवंशी, क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बिंद  मण्डल प्रभारी सुनिता सिंह, मण्डल महामंत्री सत्येंद्र सिंह नागउर्मी मनीष सिंह, मनोज सिंह।

Post a Comment

0 Comments