https://www.purvanchalrajya.com/

जाति पाति में बटे रहने से ही आज 65 सालो तक भारत विकसित नहीं हो सका: मस्त



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया   

चितबड़ागाँव/बलिया। आत्मनिर्भर बनिए तभी भारत विकसित भारत बनेगा और प्रधानमंत्री मोदी का सपना साकार होगा। जाति पाति में बटे रहने से ही आज 65 सालो तक भारत विकसित नहीं हो सका। स्थानीय नगर पंचायत के रामलीला मैदान में सोमवार को विकसित संकल्प यात्रा के दौरान सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप आए पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि जो विकास 65 वर्ष में देश में नहीं हुआ था वो विकास प्रधान मंत्री मोदी के कार्यकाल में देखने को मिला है जिनके नेतृत्व में बलिया और फैफना का विकास हुआ है। इस दौरान नगर चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि सासंद के सहयोग से हमारी नगरपंचायत को आदर्श नगरपंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस कार्यकाल में सरकार की सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना हमारी सार्थकता होगी। कार्यक्रम में नगरपंचायत के सभासदों ने सांसद व पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी को अंग वस्त्रों व 51किलो के माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, जलापूर्ति, बैंक डूडा विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान किया गया।

पूरे कार्यक्रम में नदारद रहे ईओ...... 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पूरा सरकारी तंत्र मौजूद था वहीं नगरपंचायत चितबडागांव में तैनात अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार पूरे कार्यक्रम से नदारद रहे। नगरपंचायत चितबडागांव के अतिरिक्त प्रभार देख रहे लिपिक रविश कुमार से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि ईओ साहब कहां है इसके बारे में मुझे किसी प्रकार का जानकारी नहीं है।

Post a Comment

0 Comments