https://www.purvanchalrajya.com/

घर में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने युवक को मारी पीठ में गोली


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। रेवती थाना अंतर्गत गोपाल नगर पुलिस चौकी के अधिसिझुआ ग्राम पंचायत के गुमानी डेरा निवासी (30) वर्षीय देवी दयाल यादव को बुधवार की देर रात में घर में घुसे आधा दर्जन लोगों ने मारपीट के बाद पीठ में गोली मार दी। घायल की पत्नी पुष्पा घर की दीवाल फांद कर गांव में पहुंची,और चिल्लाते हुए अपने पति को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी। पुष्पा की चीख चिल्लाहट सुनकर ग्रामीण उसके घर के तरफ दौड़े तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल देवी दयाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मारपीट में देवी दयाल का बड़ा भाई (40) वर्षीय अजय यादव भी घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह, एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तथा घेराबंदी कर बदमाशों को तलाशने का प्रयास किया, किंतु हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल देवी दयाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान ने बताया कि देवी दयाल के तहरीर पर विजय यादव, नोमी यादव, व्यास यादव व  राजकुमार यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास व धारदार हथियार से हमला करने, गोली मारने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में विजय यादव,नोमी यादव व व्यास यादव को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जबकि राजकुमार यादव के तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के संदर्भ में सीओ ने बताया कि पटीदारों के साथ भूमि विवाद के चलते काफी दिनों से रंजीश चल रहा था। इसी रंजीश के चलते घायल देवी दयाल के पटीदारों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घायल की मां लाल मुनी देवी पत्नी स्वर्गीय बिहारी यादव ने आरोप लगाया है कि आरोपी लूट के लिए घर में घुसे थे और हमारे घर के गहने नकदी आदि लूट ले गए हैं। प्रतिरोध करने पर हमारे बेटे की हत्या का प्रयास किया गया है। घायल के दरवाजे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Post a Comment

0 Comments