https://www.purvanchalrajya.com/

पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा के  पश्चात एक जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी तक चलने वाले  पूजित अक्षत एवं आमंत्रण पत्र देने के कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सह मंत्री, जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे एवं आर एस एस के जिला प्रचारक विशाल के नेतृत्व में जिले के उच्च अधिकारियों को पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र एवं प्रभु श्री राम का चित्र देकर किया गया। सर्वप्रथम जिले के जिला जज एवं एसपी. एस. आनंद को मंगलदेव चौबे एवं विशाल के द्वारा पूजित अक्षत देकर आमंत्रण पत्र दिया गया। इसके पश्चात्  एडिशनल एस.पी. दुर्गा दत्त तिवारी को भी पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र दिया गया। जिला सह-कार्यवाह डॉ विनोद सिंह एवं बालकनाथ बाबा को पूजित अक्षत आमंत्रण पत्र प्रदान किया गया | 

 इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक विशाल ने कहा कि इस  आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि 22 जनवरी, 2022 को आप अयोध्या न जाएं | सूचना को विस्तार देते हुए मंगलदेव चौबे ने बताया कि उक्त आमंत्रण के माध्यम से यह आग्रह किया जा रहा है कि 22 जनवरी को आप जहां भी  रहे वहीं पर कीर्तन करें, पूजन करें और प्रभु राम की आरती करें। उक्त अवसर पर हरनाम, सुनील कुमार यादव, जिला प्रचारक विशाल, अरूण मणि आदि उपस्थित रहे I

Post a Comment

0 Comments