https://www.purvanchalrajya.com/

सामूदायिक स्वास्थ केंद्र लक्ष्मीपुर में सिजेरियन प्रसव के नाम पर वसूलें चार हजार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज/लक्ष्मीपुर। महराजगंज के लक्ष्मीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला आये दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक तरफ सरकार गरीब महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रत्येक अस्पतालों में पानी की तरह पैसा खर्च कर रहीं है तो वहीं लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सर्जन की तैनाती हुई है, जिससे क्षेत्र के गांवों को सिजेरियन व्यवस्था मिल सके लेकिन जिम्मेदार ही व्यवस्था का माखौल उड़ा रहें हैं। लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को दिन में 11 बजें प्रसव पीड़ा से कराहतीं वनग्राम अचलगढ़ निवासी केशा अपने परिजनों के साथ भर्ती हुई, जहां आपरेशन के लिए चिकित्सक का आठ घंटे तक इंतजार करने के बाद आनन-फानन में पहुंचे सर्जन डा. अमित कुमार जायसवाल ने आपरेशन किया। तत्पश्चात् मरीज के परिजन से आपरेशन के नाम पर चार हजार रूपए वसूलें जिसे लेकर क्षेत्र में स्वास्थ विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठ रहें हैं।इस बाबत परिजनों का कहना है कि सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा हैं। जबकि मुख्यमंत्री के अति महत्वाकांक्षी वनग्राम को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का दावा किया जाता है लेकिन लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गरीबों के साथ आये दिन इलाज के नाम पर धन वसूलें जाने की शिकायत आ रही है। पिछले दिनों भी एक प्रसव पीड़िता से पैसे लेने पर हंगामा हुआ था, वहीं 11 दिसम्बर को प्रसव के दौरान प्रसव पीड़िता अफसाना निवासी महुआरी की अधिक रक्तस्राव व बिगड़ती हालत देख उक्त चिकित्सक फरार हो गयें।

Post a Comment

0 Comments