स्व.राजमंगल सपा जिलाध्यक्ष के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (विधि संवाददाता)
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फेफना के बिसुकियां गांव में दिवंगत सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल के घर करीब सवा दो बजे पहुंचे और दिवंगत अपने जिलाध्यक्ष के चित्र पर नम आंखों से श्रद्धा पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित की। जहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रीय महासचिव बुजुर्ग नेता राम गोविंद चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कबिना मंत्री अंबिका चौधरी, स्व.यादव के पुत्र रजनीश विधवा पत्नी रंजू देवी एम बी बी एस की पढ़ाई कर रही ,बेटी रोली, छोटी बेटी रितु तथा गांव के जनपद व गैर जनपद के तमाम नेता व मंत्री मौजूद रहे। पूर्व सी.एम ने परिजनों से बात किए और हर संभव मदद करने की जिम्मेदारी ली, यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई की भी जिम्मेदारी लेने का वादा किया। तथा उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के इस दुःख की घड़ी में उनके साथ रहे। ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और संकल्पित व्यक्ति मिलना मुश्किल है लेकिन परमपिता को यही मंजूर था। मुझे याद है 16 दिसंबर को बैठक हुई तो कहे थे कि अध्यक्ष जी भरोसा कीजिए सपा के उम्मीदवार को जीता कर ही भेजूंगा। हमलोग काफी बचाने का प्रयास किए लेकिन आज हमारे बीच नहीं रहे। इसके बाद पूर्व सी एम का काफिला लगभग साढ़े तीन बजे सपा के कार्यालय पर पहुंचा जहां सपा के कार्यकर्ता व अधिवक्ता मिलने के लिए और एक झलक पाने के लिए बेताब थे। पूर्व सी एम को गाड़ी रोकनी पड़ी और सबका अभिवादन स्वीकार किए। अखिलेश यादव के साथ फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ,पूर्व कबिना मंत्री नारद राय, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, सिकंदरपुर विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी, अवलेश सिंह , आजमगढ़ के पूर्व कबीना मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, बलराम यादव, रामअचल राजभर , चंद्रदेव राम, पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह , पूर्व विधायिका मंजू सिंह,सीमा राजभर , शशिकांत चौबे , महेंद्र चौहान, राजीव राय ,मिठाई लाल भारती, अरविंद गिरी , व्यास जी, महासचिव बीरबल राय , शोएबुल के अलावा अधिवक्ताओं में राम विचार ,यादव कमलेश ,त्रिभुवन नाथ यादव,प्रदीप कुमार गुप्ता , चंद्रजीत यादव, चंदन यादव, अवध नारायन, अफरोज, विवेकानंद ,निर्भय नारायण सिंह, लक्षण यादव, श्याम नारायण यादव, छोटू यादव, सत्य प्रकाश, नंदजी राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments