https://www.purvanchalrajya.com/

डीएम व एसपी ने इंडो नेपाल बार्डर पर किया पैदल गश्त, दिये आवश्यक निर्देश

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (अरुण वर्मा/संजय अग्रवाल)

ठूठीबारी/महराजगंज। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत अयोध्या के साथ-साथ भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।



हर आने जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है। इसी के मद्देनजर डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेंद्र मीना ने बुधवार को एसएसबी व भारी पुलिस बल के साथ इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर व कस्बा ठूठीबारी में फ्लैग मार्च किया। इनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।


यहां पर पुलिस और एसएसबी जवानों द्वारा ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है साथ ही साथ एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा सीमा पर पेट्रोलिंग की जा रही है और संदिग्धों पर निगरानी हेतु चौकसी बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्रों की पहचान होने के बाद ही उन्हें नेपाल से भारत या भारत से नेपाल में प्रवेश करने दिया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments