https://www.purvanchalrajya.com/

कमिश्नर और डीआईजी ने मेंहदावल में की जन सुनवाई



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील पर समाधान दिवस की अध्यक्षता आयुक्त बस्ती मंडल ने किया उनके साथ पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती भी मौजूद रहे। समाधान दिवस पर फरियादियों की संख्या बहुत कम रही। हालांकि कुछ लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया और उसके निस्तारण के लिए एसडीएम को कमिश्नर ने निर्देश दिया। मेंहदावल तहसील में अक्सर समाधान दिवस पर अधिकारियों का आना होता है लेकिन जो कमियां तहसील कार्यालय और न्यायालय में मौजूद है उस पर किसी का ध्यान नहीं जाता।उप जिलाधिकारी के न्यायालय में कई धाराओं में दाखिल मुकदमों में महीनों बीत गए लेकिन मुकदमा नम्बर नहीं पड़ा है जिससे उसे पोर्टल पर नहीं डाला जा रहा है।   खारिज दाखिल के आदेशों को खतौनी में महीनों दर्ज नहीं किया जाता जब तक कोई सुविधा शुल्क न दे। तहसील परिसर में कर्मचारियों के आवास पर बिना आवंटन के कब्जा है जिससे सरकार को किराया भत्ता के रूप में हर महीने हजारों रुपए की चपत लग रही है लेकिन कमिश्नर हों या जिलाधिकारी किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता।

Post a Comment

0 Comments