पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (पल्टू मिश्रा की रिपोर्ट)
घुघली/महाराजगंज। शिक्षा सभ्य समाज निर्माण का आधार स्तंभ है जिसके अभाव में मनुष्य में सांस्कृतिक,सामाजिक, आध्यात्मिक व चारित्रिक विकास बेमानी है। पुरातन अध्ययन पद्धति से आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दे पाना भी असंभव है।छात्र/छात्राओं के प्रभावी शिक्षण में टैबलेट व स्मार्टफोन आदि की भूमिका अहम है। यह बातें घुघली ब्लॉक के प्रभावती देवी मोतीप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेलवा टीकर में गुरुवार को आयोजित टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला इकाई महराजगंज के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कही। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के इस कार्यक्रम में परास्नातक वर्ग के कुल 20 छात्र/छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर सभी छात्र खुशी से झूम उठे और उनके चेहरे खिल गए।इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ की घुघली ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, कौशिल्या देवी इंटर कॉलेज जखीरा के प्रवन्धक अजय सिंह, संस्था के प्रवन्धक डॉ0 सुभाषचंद पांडेय, प्राचार्य डॉ0 अभिषेक कुमार मिश्र, भूदेव शर्मोपध्याय, शशि पांडेय, राजेश्वर तिवारी, विवेक मिश्र, कुलदीप शर्मा, राकेश चौधरी, बेचन प्रसाद, मनोज पांडेय व इंद्रजीत सहित गणमान्य लोगों के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षणेत्तर कर्मी व छात्र /छात्राएं मौजूद रहे।
0 Comments