https://www.purvanchalrajya.com/

बीएचयू की छात्राओ ने साथी कलाकार की सराहना की, नेत्र चिकित्सक ने किया सम्मानित



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (अजय कुमार चौबे)

वाराणसी। वाराणसी के अस्सी घाट संध्या की प्रत्येक प्रस्तुति को बीएचयू की छात्राओ दर्शकों एवं श्रोताओं ने सराहना किया। वहीं कला की इस साधना मंच से नन्हा बच्चा अभिनंदन ने आध्यात्मिक संचालन एवं श्रीराम वन्दना कर दर्शको को आश्चर्यचकित कर दिया।

16 जनवरी को "सुबह ए बनारस" आनंद कानन के  तत्वावधान में आयोजित घाट संध्या में  रूद्राक्षी फाऊंडेशन की तरफ से बनारस की युवा कलाकार सुश्री रूपम रघुवंशी ने दक्षिण भारत का प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शको को संगीत के रस से सराबोर किया। कलाकार ने प्रस्तुति का प्रारम्भ गणेश स्तुति, शिव पंचाक्षर समापन तिल्लाना से  किया। कलाकार को प्रमाण पत्र  गुरू श्रीमती माला होम्बल , डॉ तेजबली सिंह (नेत्र चिकित्सक राम नगर), श्रीमती नीतू सिंह ने प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार केशरी ने किया।

कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजन  "सुबह ए बनारस" के सचिव सह संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा संचालन सीमा केशरी ने कर उत्सव की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग से भरतनाट्यम छात्राओ सहित बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थिति थे।

Post a Comment

0 Comments