पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
फरेन्दा/नौतनवा। महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र मे पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान कुरहवा खुर्द टावर के पास नेपाल बार्डर तरफ जाने वाले रास्ते पर पुआल के अन्दर छिपाकर रखे गये 80 बोरी यूरिया खाद को लवारिस हालत में बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भारत नेपाल सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व में थाना नौतनवा पुलिस व एसएसबी संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान कुरहवा खुर्द टावर के पास नेपाल बार्डर से जाने वाले रास्ते पर पुआल के अन्दर छिपाकर रखे गये 80 बोरी यूरिया खाद लवारिस बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 निल/2024 धारा 113 कस्टम अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
0 Comments